Duniya chale na shri ram ke bina lyrics
.jpg)
Song:Main Royaan
Movie: Album
Singer(s): Yasser Desai, Tanveer Evan
Lyrics: Rana Sotal
Music: Rajat Nagpal
Music Label: Desi Music Factory
मैं रोयां
तुझे ढून्ढ ढून्ढ के
रोया था मैं तू ना मिला
थे कभी बाँहों मैं
अब मेरी दुआओं में
किस बात की है ये सजा
तेरे जाने के बाद
किया हर पल याद किया
ना कहीं पे ना कहीं पे
सुकून मिला
मैं रोयां
तुझे ढून्ढ ढून्ढ के
रोया था मैं तू ना मिला
मैं रोयां
तुझे ढून्ढ ढून्ढ के
रोया था मैं तू ना मिला
काली काली रातों में
गिनता हूँ सितारों को
तनहा ही मैं मैं रोया
गले लगा देवरो को
काली काली रातों में
गिनता हूँ सितारों को
तनहा ही मैं मैं रोया
गले लगा देवरो को
भुला के शिकवे गिले
आब मिल जा मुझे
ये जो मेरा हक़ दिला
मैं रोयां
तुझे ढून्ढ ढून्ढ के
रोया था मैं तू ना मिला
मैं रोयां
तुझे ढून्ढ ढून्ढ के
रोया था मैं तू ना मिला
इरने आब ग़मो का
दिल से जाना बनता है
बनता है बनता है
तेरा आना बनता है
इरने आब ग़मो का
दिल से जाना बनता है
बनता है बनता है
तेरा आना बनता है
इक हसीं शाम दे
दर्दो को आराम दे
बस मिटा दे जो गिला
मैं रोयां
तुझे ढून्ढ ढून्ढ के
रोया था मैं तू ना मिला
मैं रोयां
तुझे ढून्ढ ढून्ढ के
रोया था मैं तू ना मिला
Comments
Post a Comment