Duniya chale na shri ram ke bina lyrics
.jpg)
प्रीता बहुत रोती है राखी माँ कहती है तू नही रोयेगी हम सब सच्च जानते पृथ्वी एक शैतान है। हमें पता तुम करण एक दूसरे से कितना प्यार करते है। हम तेरे चरित्र पर सक हो ही नही सकता दादी भी कहती है। हमें तुम पर पुरा भरोसा है। करीना भी कहती है हम सब जानते है ये बच्चा करण का है। महेश कहता है। हमें प्रीता पर चतर चढ़ाना चाहिए। दादी कहती है हॉ बेटा जब जवानी में कोई भी औरत विधवा हो जाती है तो लोग उन पर उगुँलिया उठाते है। करीना भी कहती है। हमे प्रीता पर चतर चढ़ा देना चाहिए। महेश कहता रिषभ हमें तुम्हारा साथ चाहिए दादी कहती है।
जब जवान लड़की विधवा हो जाती है तो उस घर का कवारा लड़का उससे शादी करता है। रिषभ कहता है। ये क्या बोल रहे है आप ऐसा कैसे हो सकता है प्रीता वहासे भागकर कमरे में चली जाती है और दरवाजा बंद कर देती। है रिषभ कहता ये सब आप लोगों की वजह से हो रहा है। प्रीता करण की फोटो को लेकर रोती है और कहती है ये लोग हमें अलग कर रहें है। रिषभ समीर गेट तोड देते है। प्रीता कहती है में करण से अलग नही होना चाहती रिषभ कहता है, आपको करण से कोई अलग नही करेगा में वादा करता हूँ। पृथ्वी को शर्लिन डाटती है कि तुमने ऐसा क्यू किया कि वह बच्चा तेरा है इससे इलाजाम का कैस लगा दिया तो पृथ्वी कहता है। कोई कैस नही लगेगा होगा वैसे ही जैसा में चाहता हूँ पूरा परिवार रोह राहा था लडूड भी खा रहे थे। शर्लिन कहती है सब उल्टा कर दिया तुमने वह लोग प्रीता की शादी करा देंगे। पृथ्वी कहता प्रीता नही करेंगी उसका हाल बहुत खराब है रोह रोहकर।
शर्लिन कहती है वह रिषभ से शादी करेगी अपने बच्चे के लिए वह कुछ भी कर सकती है। महेश रिषभ को समझता है उसे मनाता है शादी के लिए रिषभ कहता है। कि प्रीता करण का प्यार है में कैसे ले सकता हूँ महेश कहता है तू इस घर का बड़ा बेटा है तुम्हें सबको सम्भालना है पूरी जिम्मेदारिया तेरी है। राखी भी प्रीता को समझाती है बेटा में जानती हूँ तू करण की जगह किसी को नही दे सकती लेकिन क्या तू इस बच्चे को पापा का प्यार नही देगी ये बड़ा होकर अपने पिता के लिए पूछेगा तू क्या जवाब देगी दुनिया में किस किस का मूँह बंद करेगी वह उन्हें बहुत समझाती है । पूरा परिवार उन्हें समझाता है।
Comments
Post a Comment