Duniya chale na shri ram ke bina lyrics
.jpg)
प्राची सड़क पर जाकर रोती है और कहती है प्रग्नेंट तो मैं भी हूँ मुझे तो किसी ने बधाई नही दी। मेरा किसी ख्याल नही रखा । शौरी मेरे बेबी में गलत थी। मुझे लगा तुम्हें तुम्हारा पापा का नाम और प्यार मिलेगा लेकिन ऐसा कुछ नही है। रणबीर रिया के पास जाता है। और पूछता है ये कैसे हुआ । रिया कहती शौरी मेरी वजह से आपकी पार्टी खराब हो गयी मुझे अचानक चक्कर आ गये और में गिर गयी। पूरी फैमेली आ जाती है। और रिया को बधाई देता है।
रिया कहती क्यू पल्लवी कहती है कि तु माँ बनने वाली है रिया बहुत खुश होती है। पल्लवी विक्रम से कहती है कि हम पार्टी करेंगे ।रिया रणबीर से कहती है कि प्राची को बताया रणबीर वहासे बहार आता है । और प्राची को आवाज लगाता है लेकिन वह कही नही मिलती, शाहाना प्राची के पास आती है उसे एक टेबल पर बिटाती है। और कहती है तुम्हें तो फिवर है। वह उसे टेबलेट देती है। प्राची उन बातों से परेशान है । रणबीर घर आता है । महुआ कहती है कि प्राची यहाँ पर नही आयी।
पूरी फैमेली आ जाती है। रणबीर प्राची को देखता है वह कही नही मिलती पलवी कहती है रिया तुम्हारे सामने है रिया कहती है। बुजी और ये मेरा कितना ख्याल रख रहे है।प्राची आती है और पुछती है कि में अन्दर आ सकती हूँ या नही शाहाना कहती है कि ये तेरा घर है शाहाना कहती है। अन्दर चलो एक बड़ा तुफान आ गया है। आलिया और पल्लवी दिदा से कहती है कि आप रिया को अपनी बहु मान लो वह माँ बनने वाली है। रिया रणबीर अपनी लाईफ में आगे बढ़ चुके है।
रणबीर पुछता है कि क्या हो रहा है। विक्रम कहता है कि तेरी माँ ने पार्टी रखी है। रिया और उसके बच्चे के लिए पलवी रणबीर से कहती है। कि तुम रिया को कमरे में ले जाओं । वह रिया का हाथ पकड़कर ले जाता है। पलवी प्राची को कहती है कि तुम रिया को नकली बधाई तो दे सकती हो ना ।
प्राची कहती है आप मेरी चिन्ता छोड़ दो प्राची महुआ को उसका ख्याल रखने के लिए कहती है।रिया को रणबीर कहता है कि में प्राची से बात करना चाहता हूँ । प्राची इधर रणबीर की बजह से रोती है क्योंकि उसने प्राची के साथ विश्वास घात किया है। शाहाना उसे रोने के लिए मना करती है कि बच्चे पर असर पड़ेगा ।
Comments
Post a Comment