Duniya chale na shri ram ke bina lyrics
.jpg)
आ.. आ.. आ.. आ..
जुदा होके भी, तू मुझमें कहीं बाकी है..
पलकों में बनके आंसू तू चली आती है
जुदा होके भी..
वैसे जिंदा हूँ ऐ ज़िन्दगी, बिन तेरे मैं
दर्द ही दर्द बाकी रहा है सीने में
सांस लेना भर ही यहाँ जीना नहीं है
अब तो आदत सी है, मुझको ऐसे जीने में
जुदा होके भी, तू मुझमें कहीं बाकी है..
पलकों में बनके आंसू तू चली आती है
साथ मेरे है तू हर पल, शब के अंधेरे में
पास मेरे है तू हरदम, उजले सवेरे में
दिल से धड़कन भुला देना, आसान नहीं है
अब तो आदत सी है मुझको ऐसे जीने में
जुदा होके भी, तू मुझमें कहीं बाकी है..
पलकों में बनके आंसू तू चली आती है
अब तो आदत सी है मुझको ऐसे जीने में
ओ.. ओ.. आ.. ओ..
ये जो यादें हैं, ये जो यादें हैं सभी काटें हैं
हटा दो इन्हें, हटा दो इन्हें
मिटा दो इन्हें..
आ.. आ..
अब तो आदत सी है मुझको..
Comments
Post a Comment