Duniya chale na shri ram ke bina lyrics

Image
Duniya chale na shri ram ke bina lyrics Lyrics start: दुनिया चले ना श्री राम के बिना, राम जी चले ना हनुमान के बिना।। सीता हरण की कहानी सुनो, बनवारी मेरी जुबानी सुनो, सीता मिले ना श्री राम के बिना, पता चले ना हनुमान के बिना, ये दुनिया चले ना श्री राम के बिना, राम जी चले ना हनुमान के बिना।। लक्ष्मण का बचना मुश्किल था, कौन बूटी लाने के काबिल था, लक्षण बचे ना श्री राम के बिना, बूटी मिले ना हनुमान के बिना, दुनिया चलें ना श्री राम के बिना, राम जी चले ना हनुमान के बिना।। जब से रामायण पढ़ ली है, एक बात हमने समझ ली है, रावण मरे नी श्री राम के बिना, लंका जले ना हनुमान के बिना, ये दुनिया चलें ना श्री राम के बिना, राम जी चले ना हनुमान के बिना।। सिंहासन पे बैठे है श्री राम जी, चरणों में बैठे हैं हनुमान जी, मुक्ति मिले ना श्री राम के बिना, भक्ति मिले ना हनुमान के बिना, ये दुनिया चलें ना श्री राम के बिना, राम जी चले ना हनुमान के बिना।। वेदों पुराणों ने कह डाला, राम जी का साथी बजरंग बाला, राम ना जियेंगे हनुमान के बिना, हनुमान ना रहेंगे श्री राम के बिना, ये दुनिया चलें ना श्री राम के बिना, राम जी चले न...

Sandese aate hai lyrics in hindi

Sandese aate hai lyrics in hindi


Sandese aate hai lyrics in hindi


Song credit:

  • Song Title: Sandese Aate Hai
  • Movie: Border (1997)
  • Singers: Sonu Nigam, Roop Kumar Rathod
  • Lyrics: Javed Akhtar
  • Music: Anu Malik
  • Music Label: Venus



Lyrics start:


संदेशे आते हैं,

हमें तड़पाते हैं,

जो चिट्ठी आती है,

वो पूछे जाती है,

के घर कब आओगे,

के घर कब आओगे,

लिखो कब आओगे,

के तुम बिन ये घर सूना सूना है ।


संदेशे आते हैं,

हमें तड़पाते हैं,

जो चिट्ठी आती है,

वो पूछे जाती है,

के घर कब आओगे,

के घर कब आओगे,

लिखो कब आओगे,

के तुम बिन ये घर सूना सूना है ।

 

किसी दिलवाली ने,

किसी मतवाली ने,

हमें खत लिखा है,

ये हमसे पूछा है,

किसी की साँसों ने,

किसी की धड़कन ने,

किसी की चूड़ी ने,

किसी के कंगन ने,

किसी के कजरे ने,

किसी के गजरे ने,

महकती सुबहों ने,

मचलती शामों ने,

अकेली रातों में,

अधूरी बातों ने,

तरसती बाहों ने,

और पूछा है तरसी निगाहों ने,

के घर कब आओगे,

के घर कब आओगे,

लिखो कब आओगे,

के तुम बिन ये दिल सूना सूना है ।


संदेशे आते हैं,

हमें तड़पाते हैं,

जो चिट्ठी आती है,

वो पूछे जाती है,

के घर कब आओगे,

के घर कब आओगे,

लिखो कब आओगे,

के तुम बिन ये घर सूना सूना है ।


मोहब्बत वालों ने,

हमारे यारों ने,

हमें ये लिखा है,

कि हमसे पूछा है,

हमारे गाँवों ने,

आम की छांवों ने,

पुराने पीपल ने,

बरसते बादल ने,

खेत खलियानों ने,

हरे मैदानों ने,

बसंती बेलों ने,

झूमती बेलों ने,

लचकते झूलों ने,

दहकते फूलों ने,

चटकती कलियों ने,

और पूछा है गाँव की गलियों ने,

के घर कब आओगे,

के घर कब आओगे,

लिखो कब आओगे,

के तुम बिन गाँव सूना सूना है ।


संदेसे आते है,

हमें तड़पाते हैं,

जो चिट्ठी आती है,

वो पूछे जाती है,

के घर कब आओगे,

के घर कब आओगे,

लिखो कब आओगे,

के तुम बिन ये घर सूना सूना है ।


कभी एक ममता की,

प्यार की गंगा की,

जो चिट्ठी आती है,

साथ वो लाती है,

मेरे दिन बचपन के,

खेल वो आंगन के,

वो साया आंचल का,

वो टीका काजल का,

वो लोरी रातों में,

वो नरमी हाथों में,

वो चाहत आँखों में,

वो चिंता बातों में,

बिगड़ना ऊपर से,

मोहब्बत अंदर से,

करे वो देवी माँ,

यही हर खत में पूछे मेरी माँ,

के घर कब आओगे,

के घर कब आओगे,

लिखो कब आओगे,

के तुम बिन आँगन सूना सूना है ।


 

संदेसे आते है,

हमें तड़पाते हैं,

जो चिट्ठी आती है,

वो पूछे जाती है,

के घर कब आओगे,

के घर कब आओगे,

लिखो कब आओगे,

के तुम बिन ये घर सूना सूना है ।


ऐ गुजरने वाली हवा बता,

मेरा इतना काम करेगी क्या,

मेरे गाँव जा,

मेरे दोस्तों को सलाम दे,

मेरे गाँव में है जो वो गली,

जहाँ रेहती है मेरी दिलरुबा,

उसे मेरे प्यार का जाम दे,

उसे मेरे प्यार का जाम दे ।


वहीं थोड़ी दूर है घर मेरा,

मेरे घर में है मेरी बूढ़ी माँ,

मेरी माँ के पैरों को छू के तू,

उसे उसके बेटे का नाम दे,

ऐ गुजरने वाली हवा ज़रा,

मेरे दोस्तों,

मेरी दिलरुबा,

मेरी माँ को मेरा पयाम दे,

उन्हें जा के तू ये पयाम दे ।


मैं वापस आऊंगा,

मैं वापस आऊंगा,

घर अपने गाँव में,

उसी की छांव में,

कि माँ के आँचल से,

गाँव की पीपल से,

किसी के काजल से,

किया जो वादा था वो निभाऊंगा ।


मैं एक दिन आऊंगा

मैं एक दिन आऊंगा

मैं एक दिन आऊंगा

मैं एक दिन आऊंगा ।


Lyrics end:

Comments

Popular posts from this blog

Oh pyari pani puri song lyrics in tamil

Jitni tu milti jaye utni lage thodi thodi lyrics

Omar sterling first in class lyrics